Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाA shopkeeper was injured in Khesar by assault

खेसर में दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी

फुल्लीडुमर (बांका)| निज प्रतिनिधिफुल्लीडुमर (बांका)| निज प्रतिनिधि खेसर थाना क्षेत्र के पुरानी राता गांव में लंबा मैदान गांव के एक दुकानदार प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 17 May 2021 03:52 AM
share Share

खेसर में दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी

फुल्लीडुमर (बांका)| निज प्रतिनिधि

खेसर थाना क्षेत्र के पुरानी राता गांव में लंबा मैदान गांव के एक दुकानदार प्रकाश यादव को बकाया पैसे के तकादा करने पर विजय तांती एवं उसके भाई भतीजे ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी का इलाज फुल्लीडुमर अस्पताल में किया गया। जख्मी युवक खेसर बाजार में दुकानदारी करता है। प्रकाश ने बताया कि पुरानी राता गांव के टेंट कारोबारी विजय यादव को दो वर्ष पूर्व तीस हजार रुपये का बांस उधार दिया था। बीते शनिवार की दोपहर बाद जब वह बकाया पैसे मांगने गया तो दो विजय तांती, बुलेट तांती, रूपेश तांती, गुड्डू तांती, गोपाल तांती ने उस पर एकाएक हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान अभियुक्तों ने उसके पैकेट से 42 हजार रुपये एवं सोने की चेन भी छीन लिया। जख्मी दुकानदार ने खेसर थाना में घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

फुल्लीडुमर में अज्ञात चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर की चोरी

फुल्लीडुमर (बांका)| निज प्रतिनिधि

फुल्लीडुमर बाजार में बीते शनिवार की रात चोरों ने भावना जेनरल स्टोर का वेंटिलेटर तोड़कर करीब 16 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। सुबह जब दुकानदार अशोक साह ने जब अपनी दुकान खोली तो वह देखकर दंग रह गया। दुकानदार ने बताया कि दुकान के गल्ले से 10 हजार रुपये नकद एवं साबुन, तेल आदि सारे कीमती समान सहित 6 हजार के समान चोरी कर सारा सामान तीतर-बितर कर दिया। दुकानदार अशोक साह ने बताया कि उक्त घटना की सूचना फुल्लीडुमर थाना में लिखित आवेदन देकर दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सफदर ने दुकान का मुआयना कर बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इसमें शामिल चोर पुलिस गिरफ्त में होगा।

चौखट फाटक उखाड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर किया जख्मी

बेलहर (बांका)| निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के मतंगिया गांव के अशोक प्रसाद साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने भाई बमबम साह पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में अशोक प्रसाद साह ने कहा है कि मेरा मंझला भाई बमबम साह मेरे हिस्से के मकान से चौखट, फाटक और ईंट उखाड़कर ले जा रहा था। जिसका विरोध करने पर बमबम साह ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया।

साइबर अपराधी ने खाता से उड़ाया 68 हजार

बेलहर (बांका)| निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के बारा गांव के नंदन कुमार के खाते से एक साइबर अपराधी ने अपाची बाइक और सोनी टीवी देने का झांसा देकर 68 हजार 200 रुपये उड़ा लिए। इस संबन्ध में नंदन कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि वीते 5 मई को एक व्यक्ति ने मेरे मोबाइल नंबर 7061819313 पर मोबाइल नंबर 7073594981 से फोन कर बताया कि उसका नाम अभिषेक कुमार तिवारी है। जियो कम्पनी का नोडल पदादिकारी है और मौर्या कॉम्प्लेक्स पटना से बोल रहा है। कंपनी की ओर से उन्हें अपाची बाइक और सोनी टीवी दिया जा रहा है। उसने आधार कार्ड की मांग की। जो उसने दे दिया। इसके बाद शाम तक उंसके बैंक खाता नम्बर 13690110025987 से उस व्यक्ति ने 68 हजार 200 रुपये फर्जी निकासी कर लिया। इसके बाद 11 मई को फिर फोन करके बोला कि यदि वह उन्हें 12 हजार रुपये दे तो सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें