चान्दन श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ में कथा सुनने के लिए भक्तों की लगी भीड़
चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधिचान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि एम.एम.के.जी. उच्च विद्यालय, चान्दन के खेल मैदान में आयोजित 7 दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र महा

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। एम.एम.के.जी. उच्च विद्यालय, चान्दन के खेल मैदान में आयोजित 7 दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ में श्रद्धा और भक्ति की लहर जारी है। महायज्ञ के दूसरे दिन वैदिक विधि-विधान से आचार्य सह कथावाचिका साध्वी पितंबरा के सानिध्य में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। इस अवसर पर पूजक धर्मेन्द्र शर्मा सपत्नीक और चान्दन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार सपत्नीक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि पूजा की।महायज्ञ के दूसरे दिन साध्वी पितंबरा ने अपनी भागवत कथा में शिव विवाह प्रसंग सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की दिव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिव विवाह प्रसंग की कथा प्रस्तुत की गई। इसके बाद रात्रि 10 बजे से वृंदावन से आए हुए कलाकारों ने रासलीला की भव्य प्रस्तुति दी। संगीत की मधुर धुन में ऋषभ दूबे, वंश मिश्रा, हर्षित मिश्रा, राज नागर और शिवी दीदी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रोताओं को आनंदित किया।यज्ञ परिसर के चारों ओर लगे विभिन्न तरह के झूले और दुकानें श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इन मनोरंजन साधनों का आनंद ले रहे हैं।कार्यक्रम की सफलता में यज्ञ कमिटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। संयोजक चन्द्रमोहन पाण्डेय, अध्यक्ष विक्रम दुबे, सचिव संतोष बाजपेई, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश बरनवाल, प्रिंस मोदी, अभय चन्द्र आजाद सहित चान्दन बाजार के सभी श्रद्धालुओं ने आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।यज्ञ कमिटी के पदाधिकारियों ने कथा में आए भक्तों से जन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की है, ताकि महायज्ञ का आयोजन भव्य और सफल बनाया जा सके।महायज्ञ का शुभारंभ भक्ति, सांस्कृतिक समर्पण और समाज के सहयोग का अद्भुत संगम बनकर श्रद्धालुओं के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा भर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।