Hindi Newsबिहार न्यूज़बांका39 Candidates Nominate for PACS President in Rajoun Elections 162 for Members

रजौन पैक्स चुनाव : अध्यक्ष के लिए 39 एवं सदस्य के लिए 162 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

पड़घड़ी-लकड़ा पैक्स में सर्वाधिक प्रत्याशी, ओड़हारा व तिलकपुर से पैक्स में निवर्तमान अध्यक्ष निर्विरोध।पड़घड़ी-लकड़ा पैक्स में सर्वाधिक प्रत्याशी, ओड़

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 22 Nov 2024 01:17 AM
share Share

रजौन(बांका)। निज संवाददाता 5 वें चरण में आगामी 3 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार तक कुल 39 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए वहीं 162 प्रत्याशियों ने सदस्य के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिसमें कठचातर-लीलातरी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मुखिया शंभू नाथ वर्मा, अचल उर्फ बब्बू कुमार, भवानीपुर-कठौन पैक्स से प्रियेश कुमार, सुनील कुमार एवं सुमन कुमार, रजौन पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विभाष साह, राजीव कुमार सिंह, खैरा पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष आशीष कुमार, युगल किशोर सिंह, जयकांत प्रसाद सिंह, मझगांय-डरपा से सूरज कुमार, रूपम कुमारी, नवादा-खरौनी से रानीटिकर ग्राम निवासी क्रिकेटर बासुदेव यादव की पत्नी महारानी देवी, श्रवण कुमार सिंह, पिंकू देवी, सिंहनान से वरुण यादव, टेकन यादव, श्यामानंद यादव, पदमपुर-हरचंडी पंचायत से पूर्व प्रमुख रामविलास सिंह, जन्मजय कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, संझा-श्यामपुर पंचायत से कृष्ण कुमार साह, सविता देवी तथा मानिकचंद्र यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन मंगलवार 19 नवंबर को ओड़हारा पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मोहना ग्राम निवासी राघवेंद्र कुमार उर्फ अजीत मंडल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, वहीं नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक ओड़हारा पैक्स से किसी अन्य प्रत्याशी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है। वहीं तिलकपुर से निवर्तमान अध्यक्ष अमृता सिंह के अलावे अन्य किसी ने नामांकन नहीं किया है। ऐसी स्थिति में राघवेन्द्र सिंह उर्फ अजीत मंडल के अलावे अमृता सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय है। प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड में सबसे अधिक सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है, जिसमें अवधेश यादव, रमाशंकर कुमार, जियालाल यादव, रामदेव यादव, प्रिंस कुमार, ब्यूटी कुमारी एवं जयप्रकाश सिंह के नाम शामिल हैं। इस प्रकार 14 पैक्सों के नामांकन की अंतिम दिन तक अध्यक्ष के पद पर कुल 39 प्रत्याशी एवं सदस्य पद के लिए कुल 162 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अब 22 से 23 नवंबर तक संवीक्षा कार्य तथा 26 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें