Hindi Newsबिहार न्यूज़bank of india cashier run away with 11 lakh rs in patna gardanibagh

पटना में बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर पर लाखों रुपये गबन का आरोप, शौचालय जाने की बात कह कर हुआ फरार

उन्होंने कैशियर को ग्राहक को रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। शाखा प्रबंधक के मुताबिक इसी बीच कैशियर नरेश कुमार ने बैंक कर्मियों को शौचालय जाने की बात बता कही।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 08:27 AM
share Share

पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर नरेश कुमार पर 11 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है। गबन का मामला उजागर होने पर आरोपित शौचालय जाने के बहाने बैंक से फरार हो गया। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर गर्दनीबाग पुलिस ने 14 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। शाखा प्रबंधक वंदना रंजन ने पुलिस को बताया कि नौ अक्टूबर को वह बैंक में थी। तभी वहां आए एक ग्राहक ने 10 लाख रुपये निकासी की बात कही। कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी निवासी बैंक के कैशियर नरेश कुमार ने ग्राहक को बताया कि शाखा में इतनी नगदी नहीं है।

इसके बाद बैंक के रजिस्टर की जांच की तो पाया गया कि कैश सेफ में पर्याप्त रुपये हैं। उन्होंने कैशियर को ग्राहक को रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। शाखा प्रबंधक के मुताबिक इसी बीच कैशियर नरेश कुमार ने बैंक कर्मियों को शौचालय जाने की बात बता कही। उसने कैश केबिन और कैश सेफ की चाबी वहीं छोड़ दी और शाखा से फरार हो गया। जब कैश रजिस्टर की जांच की गई तो उसमें 11 लाख 70 हजार रुपये कम मिले। इस संबंध में 14 अक्टूबर को थाने में शिकायत की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें