सिकटा में रैली निकाल युवाओं ने जताया आक्रोश
सिकटा में आतंकवाद के खिलाफ युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। भाजयुमो प्रवक्ता समृद्ध वर्मा ने कहा कि हिंदू भाइयों ने एकता का सशक्त संदेश दिया है। रैली में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के...

सिकटा,एक संवाददाता। पहलगाम हमले के खिलाफ मंगलवार को बलथर चौक से युवा आक्रोश रैली निकाली गई। नेतृत्व भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा ने किया। श्री वर्मा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ सिकटा के हिंदू भाइयों ने सशक्त संदेश दिया है। बैसखवा चौक तक आयोजित इस रैली में श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि हम हिंदू एकता को टूटने नहीं देंगे। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में एकता ही हमारा हथियार है। जबतक बदला नहीं लिया जाता है,सिकटा के युवा हार मानने वाले नहीं हैं। बाइक रैली में सरपंच प्रतिनिधि बुन्नीलाल राम,सरदार सोनू सिंह, जितेंद्र राव, पूर्व मुखिया उमाशंकर यादव, पूर्व राम विनय गुप्ता, जिला परिषद श्रीराम कुमार, रमपुरवा के पूर्व मुखिया नीरज कुमार, नीरज सिंह, सुनील राव, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, भरत यादव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।