Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWorker murdered by strangulation

मजदूर की गला दबाकर की हत्या

मझौलिया/सरिसवा | एप्र/ए.सं मझौलिया चीनी मिल में काम करने वाले ठेकेदार का खाना बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 27 Jan 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

मझौलिया/सरिसवा | एप्र/ए.सं

मझौलिया चीनी मिल में काम करने वाले ठेकेदार का खाना बनाने वाले कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना के रामपुर हसनगंज निवासी बीरन यादव उर्फ वीरेंद्र यादव (50) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है।

पुलिस ने बुधवार की सुबह वीरेंद्र यादव का शव मिल के समीप गन्ने के खेत से बरामद किया है। वीरेंद्र के गले पर रस्सी से गला घोटने का निशान मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के साथ काम करने वालेचार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें दो लोग भानाचक गांव के हैं। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार ने बतया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार सुबह में आसपास के लोग शौच करने गन्ने के खेत की तरफ गए तो उन्होंने एक शव को देखा। बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वीरेंद्र यादव करीब एक साल पहले अपने गांव के मजदूरों के साथ मझौलिया आया था।चीनी मिल में ठेकेदारी पर मजदूरी का काम करने वाले ठेकेदार व मजदूरों के लिए वह खाना बनाता था। चीनी मिल कैंपस के ही एक निर्माणाधीन भवन के कमरे में रहता था। शव मिलने की सूचना पर मझौलिया थाना के उदय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें