आत्मनिर्भर होंगी स्लम बस्ती की महिलाएं : गरिमा
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की स्लम बस्ती व विभिन्न वार्डों में बसे बीपीएल परिवारों एवं स्वयं सहायता समूह से संबद्ध महिलाओं को आत्म निर्भर बनेंगी। इसका विस्तार नगर...
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की स्लम बस्ती व विभिन्न वार्डों में बसे बीपीएल परिवारों एवं स्वयं सहायता समूह से संबद्ध महिलाओं को आत्म निर्भर बनेंगी। इसका विस्तार नगर परिषद क्षेत्र के 53 स्लम बस्तियों में किया गया है। विभिन्न तरह के कुटिर उद्योग से महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। कुटीर उद्योगों में उत्पादित वस्तुओं को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिये नगर परिषद प्रशासन एक ‘कॉमन सेल सेंटर खोलेगा। इसी केंद्र के माध्यम से शहरी बीपीएल महिला स्वयं सहायता समूहों में उत्पादित सामानों की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। हस्त निर्मित सामान जैसे मैट, मास्क, चना का सत्तू, आम आचार, आंवला आचार, अमड़ा आचार, ओल आचार, मीर्च का अचार, सिंदुरिया, विभिन्न किस्म का माला, नमकीन, सूखा मिठाई, झाड़ू इत्यादि के बिक्री के लिये एक कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का सुझाव ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने दिया है। शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में इसपर फैसला लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।