चोरी के आरोप में महिला को पकड़कर पीटा, बाल काटा
वाल्मीकिनगर के धनहा टोला गांव में एक महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीटा और उसके बाल मुंडवा दिए। महिला ने सतन चौरसिया के घर में घुसकर गहने और रुपये चुराने का प्रयास किया था।...
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा धनहा टोला गांव में शुक्रवार दोपहर सतन चौरसिया के घर में घुसकर गहने व रुपये चुराने के आरोप में ग्रामीणों ने महिला को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने महिला का बाल भी मुंडवा दिया। सूचना पर पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से महिला को छुड़ाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला से ग्रामीणों ने मारपीट की। पुलिस टीम मौके पर गई थी। महिला बगहा के एक गांव की रहनेवाली है। उसे ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर पीएचसी लाया गया। उसके सिर के बाल भी मुंडवा दिए गए हैं। मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि सतन चौरसिया के घर में घुसकर महिला ने गहने और रुपए चुरा लिए। गृहस्वामी घर में नहीं थे। महिला के भागने के दौरान गांव की लड़की ने उसे देख लिया और खदेड़कर उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी महिला ने लड़की पर नशीला पाउडर छिड़क दिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर डायल 112 के पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को थाना ले जाने लगी तो ग्रामीणों का कहना था कि उसे गाड़ी की बजाय पैदल थाना ले जाएं। इस दौरान घंटों ग्रामीण अपनी मांग पर अड़ रहे। लोगों को समझाकर पुलिस महिला को थाने ले गई। वहां से एपीएचसी पहुंचाया। बेहोश लड़की को भी प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।