खाद्य निगम में गेहूं की खरीदारी शुरू
बेतिया में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर किसानों से गेहूं खरीदारी शुरू हो गई है। मंडल प्रबंधक रामगोपाल गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसान जितेंद्र राव ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं बेचा और...
बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिले में स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर किसानों से गेहूं खरीदारी का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को बैरिया प्रखंड के बगही बघम्बरपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर गेहूं खरीदारी का शुभारंभ भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक रामगोपाल गोयल ने किया। किसान जितेंद्र राव ने एफसीआई को 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं दिया। किसान श्री राव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की इस गेहूं खरीद योजना से किसानों को लाभ मिल रहा है। बिचौलियों के पास नहीं जाना पड़ रहा है। पहले बिचौलिए खरीदारी में हावी रहते थे। सरकार गेहूं को 2425 रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीद रही है। जिससे किसानों को इधर उधर अपने गेहूं को बेचने जाना नहीं पड़ रहा है। श्री जितेंद्र राव ने इसके लिए मोदी सरकार एवं पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में एफसीआई के अधिकारी नवीन कुमार राव, मुकेश कुमार , सांसद के प्रधान सचिव श्री अखिलेश्वर सिंह जी, समाजसेवी विजय चौधरी, संत माइकल एकेडमी के निदेशक प्रतीक शर्मा गौरव चौधरी , अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।