Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाWest Champaran Team Finishes as Runners-Up in State-Level Under-19 Kho-Kho Championship

खो-खो में प. चंपारण उपविजेता

गोपालगंज में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 खो-खो प्रतियोगिता में पश्चिमी चंपारण की टीम फाइनल में भागलपुर से 22-13 से हार गई। इस प्रतियोगिता में सभी 38 जिलों को आठ पूलों में बांटा गया था। पश्चिम चंपारण ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 Oct 2024 10:25 PM
share Share

बेतिया। गोपालगंज में खेले जा रहे राज्यस्तरीय अंड़र-19 बालक विद्यालीय खो-खो प्रतियोगिता में पश्चिमी चंपारण की टीम फाइनल मुकाबले में हार गई। भागलपुर से हुए फाइनल मुकाबले में पश्चिमी चंपारण की टीम 22-13 के अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा। डीएसओ विजय कुमार पंडित ने बताया कि मिंज स्टेडियम, गोपालगंज में समाप्त हो गई । बिहार राज्य के सभी 38 जिले को आठ पूलों में बांटकर लीग कराया गया। पश्चिम चंपारण जिले को ई ग्रुप में रखा गया था। इसके अलावा इसी ग्रुप में गया, सारण, पूर्णिया आदि भी जिलों की टीमें थी। अपने ग्रुपमें टॉप रहने के कारण पश्चिम चंपारण को क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश मिल गया। क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बक्सर के साथ हुआ। जिसमें पश्चिम चंपारण ने बक्सर को 9-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। सेमीफाइनल में मुकाबला दरभंगा के साथ हुआ। जिसमें दरभंगा को भी एक ही पाली में 9-7 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। फाइनल में पश्चिम चंपारण का मुकाबला भागलपुर से हुआ । दो पाली तक पश्चिम चंपारण के खिलाड़ियों ने अपनी दबदबा काम रखा लेकिन अंतिम में 22-13 के अंतर से पिछड़ कर पश्चिम चंपारण उक्त राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें