बेतिया: जीएमसीएच में बढ़ी मरीजों की संख्या
बेतिया में मौसम में बदलाव के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे हैं। सर्दी-खांसी और वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। जीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और...
बेतिया। पश्चिम चंपारण में बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। छोटे बच्चे व बुजुर्ग तेजी से बीमार हो रहे है। सर्दी-खांसी, बुखार के साथ वायरल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मौसम के बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। पछुआ हवा के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है। मौसम दिन में सामान्य रूप से गर्म रह रहा है। जबकि शाम और सुबह के साथ रात में ठंड ज्यादा रह रही है। जिसके चलते लोग बीमार पड़ रहे है। उन्होंने कहा कि तेज बुखार होने पर मरीज को बुखार की दवा देकर परिजन उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद चिकित्सकों द्वारा दी गयी दवाई का प्रयोग करें। अपने से मरीज का उपचार नहीं करें। उपाधीक्षक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में 120 बेड की सुविधा है। जिसमें 12 आईसीयू वाले बेड है। आईसीयू पूरी तरह से फुल है। जबकि जबकि 108 सामान्य बेड है। जिसमें 93 मरीज इलाजरत है। मात्र 15 बेड खाली है। अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज ने बताया कि बच्चों के जेनरल वार्ड में 30 बेड है। इस वार्ड में 18 व बच्चों के आईसीयू वाले 24 बेड में 10 मरीज इलाजरत है। नवजात बच्चों की चिकित्सा के लिए लगाए गए 24 रेडिएंट वार्मर फुल है। प्रबंधक ने कहा कि जीएमसीएच के ओपीडी में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा मरीजों की चिकित्सक कर दवा दी जा रही है। इसमें सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाली सभी दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।