पर्यटन के रूप में कई स्थल होंगे विकसित
वाल्मीकिनगर में पर्यटन को विकसित करने के लिए विभागीय प्रयास शुरू किए गए हैं। अपर सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें लौरिया के अशोक स्तंभ के पास बुद्ध पार्क एवं संग्रहालय, गांधी संग्रहालय,...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर में पर्यटन को और अधिक विकसित करने को लेकर विभागीय स्तर पर कवायद शुरू की गई है। पर्यटन विभाग के अपर सचिव ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर लौरिया के अशोक स्तंभ के पास बुद्ध पार्क एवं संग्रहालय भीतिहवा में गांधी संग्रहालय, वाल्मीकि नगर में सीता माता एवं लव कुश की प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ मदनपुर देवी स्थान एवं सोमेश्वर स्थान को विकसित करते हुए सोमेश्वर में रोपवे की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव मांगा है। गौरतलब हो कि वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने पिछले दिनों पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह से मुलाकात की थी। सांसद ने सोमेश्वर पर्वत पर रोपवे निर्माण सहित ऐतिहासिक माता कालिका मंदिर और भीतिहरवा आश्रम के सर्वांगीण विकास, मदनपुर देवी स्थान को प्रसाद योजना के तहत विकसित करने, लौरियाअशोक स्तम्भ के पास बुद्ध पार्क व संग्रहालय निर्माण के साथ बाल्मीकिनगर गंडक नदी में नालंदा के घोड़ा कटोरा की तर्ज पर महर्षि वाल्मीकि, सीतामाता और लवकुश की प्रतिमा स्थापित करने की माँग की थी। जिस पर कवायद करते हुए विशेष सचिव पर्यटन ने जिला पदाधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें इन सभी योजनाओं से संबंधित भूमि स्वामित्व की पूर्ण विवरणी, नक्शा,अनापत्ति प्रमाण पत्र और निर्माणोपरांत रख रखाव की व्यवस्था सहित पर्यटकीय सम्भावनाओं के संबंध में स्पष्ट मंतव्य की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।