हंगामा करने से मना किया तो तलवार से मारा, जख्मी
बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में डुमरा भाट वार्ड एक में धार्मिक स्थल के पास बारात देखने आए कुछ लोगों ने इजहार शाह को तलवार से जख्मी कर दिया। इजहार ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कई आरोपितों का नाम...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। लौरिया थाना क्षेत्र के डुमरा भाट वार्ड एक में धार्मिक स्थल के समीप हंगामा करने से मना करने पर बारात देखने आए कतिपय लोगों ने इजहार शाह को तलवार से मार ज़ख्मी कर दिया है। इजहार शाह ने लौरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। एफआईआर में डुमरा भाट निवासी अख्तर शेख, शेख गुड्डू, नौरेज आलम, चौतरवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी शेख कामरान, शेख अफरोज, टुन्ना शेख, सराजुल शेख, आजाद अंसारी, मोहम्मद जैद, कलीमुल्ला शेख व कुछ अज्ञात को नामजद किया गया है। इजहार शेख ने एफआईआर में बताया है कि 23 अप्रैल की रात उसके पड़ोसी के घर बारात आई थी।
आरोपित बारात देखने आए थे। वे लोग कब्रिस्तान के समीप जाकर हल्ला हंगामा करने लगे। मना करने पर गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर सभी लोग मिलकर लाठी, चाकू और तलवार से मार कर जख्मी कर दिया। पैर तोड़ दिया। पिटाई होते देख उनकी नतनी बचाने आई तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट किया। शोरगुल होने पर सभी आरोपित फरार हो गए। अगले दिन सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए लौरिया अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।