Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाVillagers Protest Against Sand Mining Near Birha River Demand Halt

ग्रामीणों ने बवाल कर रोका खनन

इनरवा के रामपुर गांव के समीप बिरहा नदी से बालू खनन को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार सुबह आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि बालू खनन के कारण नदी गांव के करीब आ गई है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 16 Nov 2024 09:41 PM
share Share

इनरवा। भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप बिरहा नदी से बालू खनन को लेकर शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये बालू खनन बंद करा दिया। ग्रामीण सजल दास, संपत कुमार, अखिलेश कुमार, सुनील मालाकार, नेपाल मित्रा, गोपाल मित्रा,सरूफ सरकार, प्रमोद विश्वास आदि ने बताया कि बालू खनन के कारण नदी गांव के करीब पहुंच गया है। बालू खनन होने से रामपुर के इमलिया टोले सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। साथ ही बहुत सारे उपजाऊ खेत की मिट्टी को नदी के द्वारा काटकर उसे रेत में तब्दील कर दिया गया है। अगर खनन होता रहा तब रामपुर गांव की तरफ ही बिरहा नदी की धार मुड़ जायेगी। सूचना पर पहुंची भंगहा व मानपुर थाना की पुलिस ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत कराया। भंगहा थानाध्यक्ष राहुल मांझी ने बताया कि ग्रामीणों की बात सुनी गई है। जिस जगह से ज्यादा ग्रामीणों को दिक्कत होती थी उस जगह को देखा गया है। जिला खनन पदाधिकारी घनश्याम झा ने बताया कि चि्हि्तत जगह का बालू खनन के लिए जिला से सर्वे हुआ है। सभी नियमावली को पूरा करके ही रामपुर से बालू खनन का काम हो रहा है। वहां पर अवैध ढंग से खनन नहीं हो रहा है, हंगामा करने वाले शरारती तत्व हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें