सिकरहना तटबंध निर्माण को लोगों ने रोका
चनपटिया के मोहछी सुगर और बकुलहर गांव में सिकरहना नदी के समीप बांध निर्माण का विरोध हुआ। ग्रामीणों और संघर्ष समिति ने निर्माण कार्य रोक दिया। समिति का कहना है कि बांध बनने से क्षेत्र बंजर हो जाएगा और...
चनपटिया/कुमारबाग। चनपटिया के मोहछी सुगर तथा बकुलहर गांव में सिकरहना नदी के समीप बन रहे बांध का सिकरहना तटबंध निर्माण विरोधी संघर्ष समिति व ग्रामीणों ने विरोध किया। आक्रोशित संघर्ष समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। कार्यस्थल पर सैकड़ों की संख्या में संघर्ष समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। इनके आक्रोश को देखते हुए काम कर रहे कर्मियों ने जेसीबी मशीन सहित काम को बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश क्रांति ने बताया कि तटबंध का निर्माण हो जाने से यह क्षेत्र मन व टापू का रूप ले लेगा। जमीन बंजर व बलुई हो जाएगी। जिसमें किसी भी प्रकार का फसल नहीं हो पाएगी। बांध बन जाने के बाद जो गांव व टोले-मोहल्ले बांध के अंदर पड़ रहे हैं वह पूर्व से ही नदी के किनारे बसे हुए हैं। ऐसे में वहां गांव के गांव विस्थापित हो जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जो बांध आज से 44 वर्ष पूर्व जनहित के गंभीर समस्याओं के कारण जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के आग्रह पर रुक गया था। फिर उन गंभीर समस्याओं का निष्पादन किए बिना पुन: कार्य प्रारंभ करना लोकहित में नहीं है। मौके पर पूर्व मुखिया सह संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष गिरिश लाल, जिप सदस्य जगन्नाथ यादव, अशोक कुशवाहा, ज्याउलरहमान, असगर अली, शौकत अली, इन्देश कुशवाहा, नवल कुशवाहा, मदन शर्मा, पारस शर्मा, मोहन यादव, राजू बैठा, संजय, मनबोध साह समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।