Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsVehicle Registration Deadline Update Mobile Numbers by March 31 to Avoid Illegal Status

31मार्च तक आरसी में अपडेट होगा मोबाइल नंबर

बेतिया में 31 मार्च तक वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराने पर वाहन अवैध घोषित होंगे। जिले में 76,657 वाहनों की आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं। सूचना की कमी से चालान, बीमा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 27 Feb 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
31मार्च तक आरसी में अपडेट होगा मोबाइल नंबर

बेतिया,नगर प्रतिनिधि। 31 मार्च तक वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराने पर वाहन टेम्परेरी अवैध घोषित कर दिया जायेगा। अवैध घोषित वाहनों पर वाहन मालिकों को चालान, बीमा, टैक्स, परमिट और फिटनेस कराने जैसी सेवाओं में परेशानी हो सकती है। आंकड़ों के अनुसार जिले में छोटे बड़े 76 हजार 657 वाहनों की आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं हैं। केवल 66 फीसदी वाहन के आरसी में ही मोबाइल नंबर है। मोबाइल नंबर दर्ज नहीं होने से वाहन मालिकों को चालान कटने की जानकारी नहीं मिल रही है। बीमा, टैक्स और परमिट से जुड़ी जरूरी सूचनाएं भी उन तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे जुर्माने का खतरा बढ़ गया है। आरसी में मोबाइल नंबर दर्ज न होने से वाहन मालिकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। चालान का पता नहीं चल पा रहा है। जिससे जुर्माना की राशि बढ़ सकता है। बीमा, टैक्स और परमिट से जुड़ी सूचनाएं नहीं मिलेंगी। वाहन चोरी होने पर पुलिस और परिवहन विभाग से संपर्क में दिक्कत होगी। फिटनेस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की समय पर सूचना नहीं मिलेगी। जिससे वाहन अवैध हो सकता है। ऐसे में वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें