मलकौली ने बगहा को सात विकेट से हराया
वाल्मीकिनगर में हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। पहले दिन बगहा-2 की टीम 51 रनों पर आउट हो गई, जबकि मलकौली ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। विधायक धीरेंद्र प्रताप...
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर में मंगलवार को हरेंद्र किशोर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन मंगलवार को बगहा-2 इलेवन और मलकौली इलेवन की टीम के बीच मैच खेला गया। बगहा- 2 की टीम पूरी टीम 51 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। मलकौली की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। इससे पहले वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उदघाटन किया। विशिष्ट अतिथि महेंद्र किशोर सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मौके पर डॉ. राजू प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, रजनीश शाही, सतीश लाल श्रीवास्तव, वाल्मीकिनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, दिनेश गुप्ता, राणा सिंह, देवेंद्र सिंह ,मोहन श्रीवास्तव, लड्डू शर्मा सम्राट, आनंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।