Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाVaccine stock over crisis over vaccine

वैक्सीन का स्टॉक खत्म, टीका पर संकट

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता पश्चिम चम्पारण में गुरुवार को 18 लोग कोरोना से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 April 2021 10:40 PM
share Share

बेतिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

पश्चिम चम्पारण में गुरुवार को 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। वहीं जिला वैक्सीन भंडार में वैक्सीन खत्म हो गई है। बुधवार को 500 वायल वैक्सीन जिले में थी। जिसे विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर भेज दिया गया था।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जिन सेंटरों पर वैक्सीन बची होगी वे शुक्रवार को वैक्न्सीनेशन करेंगे। शनिवार तक कोविड-19 की वैक्सीन जिले में पहुंचने की संभावना है। वैक्सीन आते ही सुचारु रुप से वैक्सीनेशन का काम शुरु हो जाएगा। इधर गुरुवार को एंटीजेन व आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाये गये लोगों में तीन बेतिया सिविल कोर्ट के कर्मचारी शामिल है। लाल बाजार में भी एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाये गये है। इधर कमलनाथ नगर, न्यू कॉलोनी, मुफस्सिल थाना के करनमेया, चनपटिया, नरकटियागंज के फुलवरिया, बगहा के कैलाशनगर, पतिलार में संक्रमित पाये गये है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना को लेकर डेडीकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल (आइसोलेशन वार्ड) की व्यवस्था अपडेट किया जा चूका है। चार नर्सिंग स्टाफ को अगले 4 माह के लिए इंचार्ज बनाया गया है। शिफ्ट वार उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। एक नर्सिंग स्टाफ लगातार एक माह तक इंचार्ज बनी रहेंगी। उसके बाद दूसरे नर्सिंग स्टाफ को जिम्मेवारी मिलेगी। इस माह का इंचार्ज नर्सिंग स्टाफ सेबेलन टूटी को बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें