Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTwo killed in separate road accident

अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत

बेतिया/जगदीशपुर | हिसं/एसं मुफस्सिल थाने के बरवत पसराइन व जगदीशपुर थाने के जगदीशपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 24 March 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया/जगदीशपुर | हिसं/एसं

मुफस्सिल थाने के बरवत पसराइन व जगदीशपुर थाने के जगदीशपुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। बेतिया-अरेराज रोड में बरवत परसाइन के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से नाइट गार्ड नंदू पासवान (55) की मौत हो गई।जगदीशपुर में बुधवार की सुबह बाइक से अपने ग्रामीण पिंटू सिंह के साथ जा रही मुस्मात इंदू देवी (60) वाहन की ठोकर से सड़क पर गिर गयी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे में पिंटू सिंह जख्मी हो गए हैं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि नंदू पासवान के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया है। परिजनों का फर्दबयान नगर पुलिस ने दर्ज किया होगा। फर्दबयान आने पर कार्रवाई होगी। मृतक के पुत्र जितेन्द्र पासवान ने बताया कि उनके पिता नंदू पावान गांव के समीप बन रहे एक घर में नाइट गार्ड का काम कर रहे थे। मंगलवार की शाम वे सड़क किनारे जख्मी हालत में मिले। लोगों का कहना था कि सड़क पार करने के दौरान वाहन ने ठोकर मार दिया है। उन्हें गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गयी। उधर जगदीशपुर में मुस्मात इंदू देवी अपने पुत्र रंजीत कुमार को खाना खाने के लिए बुलाने गांव के पिंटू सिंह के बाइक पर बैठ जगदीशपुर जा रही थी। इसी दौरान वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें