ट्रक ने मारी स्कूटी में ठोकर, शिक्षिका जख्मी
नौतन में बुधवार को एक ट्रक ने हनुमान मंदिर के पास स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका पुनम कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए...

नौतन । मुख्य बाजार स्थिति हनुमान मंदिर के पास बुधवार की दोपहर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारी दी। जिसमें स्कूटी पर सवार धुमनगर की शिक्षिका पुनम कुमारी पति राजेश कुमार घायल हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने शिक्षिका को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन पहुंचाया। जहां डॉ भव्या ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर टक्कर मार फरार हो गया है। नवलपुर में पोल से टकराई का कोई हताहत नहीं: नवलपुर में पोल से एक कार टकरा गयी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि कार के पचखड़े उड़ गए। वही कार के ठोकर से बिजली का खंबा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। गांव में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मची रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।