Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTraining for Rights Friends in West Champaran to Promote Justice and Awareness

कोर्ट कैंपस में अधिकार मित्रों को मिला प्रशिक्षण

बेतिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में अधिकार मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। सचिव अमरेंद्र कुमार ने अधिकार मित्रों को उनके कर्तव्यों और कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 28 Oct 2024 10:45 PM
share Share

बेतिया। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रमोद कुमार यादव के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण के सभागार में अधिकार मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज ने विभिन्न क्षेत्रों के अधिकार मित्रों को उनके कर्तव्यों एवं कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सचिव ने बताया की आपसभी पीएलबी अब अधिकार मित्र के नाम से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपका उद्देश्य आम जनों से मित्रवत हो उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करना है। साथ हीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। छठ महापर्व के पर विभिन्न घाटों पर हेल्प डेस्क लगाकर आम लोगों को जागरूक करने कार्य करेंगे। इसके अलावा बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर से सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाकर बच्चों से संबंधित योजनाओं के संबंध में उन्हें अवगत कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें