Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTrain Delay Causes Passenger Inconvenience at Narkatiaganj Junction

पैसेंजर ट्रेन की देरी से चंपारण एक्स. छूटी

नरकटियागंज जंक्शन पर गोरखपुर कैंट से आने वाली 05096 पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को करीब तीन घंटे देरी से पहुंची। इसके कारण यात्रियों को मुजफ्फरपुर जाने वाली चंपारण एक्सप्रेस नहीं मिल पाई। इससे यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 22 Nov 2024 11:39 PM
share Share

नरकटियागंज। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज जंक्शन तक आने वाली 05096 पैसेंजर ट्रेन शुक्रवार को करीब तीन घंटे देरी से यहां पहुंची। इसके कारण इस ट्रेन से नरकटियागंज आने वाले यात्रियों को मुजफ्फरपुर जाने वाली 15216 डाउन चंपारण एक्सप्रेस नहीं मिल सकी। इससे रेल यात्रियों को परेशानी हुई। का सामना करना पड़ा। इससे साठी,कुमारबाग समेत अन्य छोटे स्टेशनों के यात्रियों को मजबूरन सड़क मार्ग से यात्रा पूरी करनी पड़ी। साठी के मोहम्मद सुलेमान समेत अंजार मियां,किशोरी पासवान आदि ने बताया कि चंपारण एक्सप्रेस ट्रेन नहीं मिलने से उन्हें बस अथवा टेंपो से अधिक पैसे खर्चकर जाना पड़ता है। वहीं ट्रेन नहीं मिलने पर कुमारबाग के नंदकिशोर यादव,विमल महतो समेत कई यात्री आक्रोश जताते हुए जंक्शन से बाहर चले गए। गौरतलब है कि नरकटियागंज जंक्शन से चंपारण एक्सप्रेस के खुलने का समय दोपहर 1.50 बजे है। इसके बाद नरकटियागंज जंक्शन से मुजफ्फरपुर के लिए एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं है।यह ट्रेन कमोबेश समय से खुल जाती है। यात्रियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर कैंट से आने वाली 05096 पैसेंजर ट्रेन काफी देरी से चल रही है। इसके कारण यात्रियों को मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन का मेल नहीं मिल रहा है। इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें