यूपी के व्यवसायी का गंडक नदी से बरामद हुआ शव
वाल्मीकिनगर में गंडक बराज के पास 48 वर्षीय अशर्फी अग्रहरी ने आत्महत्या की नीयत से नदी में कूदने के बाद शव बरामद किया गया। शव की पहचान उत्तर-प्रदेश के महाराजगंज जिले के ठुठीबारी बाजार के व्यवसायी के...

वाल्मीकिनगर। गंडक बराज के नेपाली क्षेत्र स्थित 26 और 27 नम्बर फाटक के बीच डाउनस्ट्रीम में शनिवार की दोपहर आत्महत्या की नीयत से छलांग लगाने वाले युवक का शव रविवार की शाम गंडक बराज से लगभग 12 किलो मीटर दूर नेपाल पिलर के ठाढ़ी घाट के समीप से बरामद किया गया है। शव की तलाश करने में नेपाल पुलिस, एपीएफ और गोताखोरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृत की पहचान उत्तर-प्रदेश के महाराजगंज जिले के ठुठीबारी बाजार के व्यवसायी राम लखन अग्रहरी के पुत्र अशर्फी अग्रहरी उम्र 48 वर्ष के रुप में की गयी है। शव मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है। पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। बता दें कि गंडक बराज पर मछली मार रहे नेपाली युवक राम बहादुर शिवपुर गढी निवासी ने युवक के द्वारा गंडक नदी में छलांग लगाने की सूचना नेपाल पुलिस और एपीएफ को दी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।