Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTragic Motorcycle Collision in Sikta One Dead Three Injured

बलथर में दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

सिकटा में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें लालचन पटेल (40) की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 10 Nov 2024 09:48 PM
share Share

सिकटा। बलथर थाने के सीमावर्ती गांव मील परसा में सीमा सड़क पर ओरिया नदी पुल के समीप शनिवार देर शाम दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार लालचन पटेल (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को सिकटा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने एक को गंभीर हालत में जीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक लालचन बलथर थाने के परसौनी गांव निवासी जंगबहादुर पटेल का पुत्र था। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की है। दूसरी बाइक पर सवार घायलों की पुलिस तलाश कर रही है। चनपटिया थाने के गीधा गांव के वार्ड-1 निवासी गौरी साह के पुत्र रोहित कुमार (25), पुरुषोतमपुर थाने के भेड़िहारी गांव के वार्ड-3 के शेख भुट्टू के पुत्र शहनवाज शेख (20) व बलथर थाने के जगीराहा गांव के रामबाबू यादव के पुत्र लालबाबू यादव (25) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें रोहित को बेतिया रेफर कर दिया गया है।

बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचाया। लालचन का शव सीमा सड़क के किनारे मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि लालचन के पिता की लगभग चार साल पहले मौत हो चुकी है। पत्नी भी तीन साल पहले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसे चार पुत्र हैं। सभी नाबालिग हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी सिकटा के बरदही गांव से कुश्ती-दंगल सह मेला देखकर घर लौट रहे थे। ओवरटेक के दौरान दोनों बाइक के टकराने की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें