Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Drowning of 14-Year-Old Boy During Wedding Ceremony in Bihar

सरेया मन में डूबने से किशोर की मौत

बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया पंचायत में रविवार सुबह 14 वर्षीय किशोर आकाश कुमार की डूबने से मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने आया था। पूजा के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 4 May 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
सरेया मन में डूबने से किशोर की मौत

बैरिया, एक संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र की सिसवा सरैया पंचायत के सरेया घाट पर रविवारकी सुबह करीब 10 बजे सरेया मन में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाने क्षेत्र के कोहा माटी के बह्म गांव निवासी प्रताप शाह का पुत्र आकाश कुमार था। वह परिजनों के साथ बुआ के घर बैरिया थाना क्षेत्र के वार्ड-5 के भटवालिया गांव निवासी कृष्णा शाह के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। सरेया मन घाट पर पूजा के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। जब तक लोग निकालते उसकी मौत हो चुकी थी।

बाद में स्थानीय गोताखोरों ने एक-डेढ़ घंटे मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शादी को लेकर रविवार सुबह में सरेया मन घाट पर पूजा हो रही थी। किशोर मां के साथ घाट पर पूजा देखने गया था। पूजा देखने के दौरान उसका पैर फिसल गया। वह सरेया मन के गहरे गड्ढ़ानुमा पानी में जा गिरा। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। लोग मन में जाकर जबतक बचाते वह डूब चुका था। परिजनों के चीत्कार से घाट गूंजने लगा। सूचना पर बैरिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें