समुद्र में सेल्फी ले रहा था बीटेक का छात्र, डूबने से मौत
लौरिया के बसवरिया गांव के बीटेक छात्र खालिद महमूद हाशमी की चेन्नई में समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय वह दोस्तों के साथ समुद्र में नहा रहा था। लहरों ने उसे बहा लिया और गोताखोरों ने काफी...
लौरिया (पश्चिम चंपारण)। लौरिया थाना क्षेत्र के देवराज के बसवरिया गांव के बीटेक पांचवें सेमेस्टर के छात्र खालिद महमूद हाशमी की चेन्नई में समुद्र में डूबने से मौत हो गई। घटना बीते गुरुवार की है। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। रविवार को उसका शव एयरबस से पटना लाया गया। वहां से गांव लाकर उसे सुपुर्द ए खाक किया गया। देवराज के समाजसेवी मुन्ना भाई उर्फ सब्बीर ने बताया कि बसवरिया के शौकत इमाम का पुत्र खालिद चेन्नई के कोचिन यूनिवर्सिटी में बीटेक 5वें सेमेस्टर का छात्र था। वह दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने गया था। इस दौरान वह सेल्फी ले रहा था। तभी लहर आई और उसे बहाकर ले गई। दोस्तों के शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत से शव समुद्र से निकाला। जानकारी मिलने पर परिजन चेन्नई पहुंचे। चेन्नई पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। वहां से एयरबस से उसका शव पटना लाया गया। रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।