जख्मी मंजीत की हत्या पर उतारू थी आक्रोशित भीड़
बेतिया में अजीत कुमार और उनके दो पुत्रों की मौत के बाद रामनगर पीएचसी में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मंजीत को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ आक्रोशित हो गई। मंजीत के जख्म पर बीटाडीन सोल्यूशन गिरने...
बेतिया। अजीत कुमार व उनके दो पुत्रों की मौत की खबर पर रामनगर पीएचसी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार व दारोगा राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गयी। भीड़ में शामिल लोग मंजीत को खींचकर मारना चाहते थे। आक्रोश देख रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार व दारोगा राजीव कुमार ने मंजीत के जख्म में बंधे पट्टी पर बीटाडीन सोल्यूशन को काफी मात्रा में गिरा दिया। शरीर से सोल्यूशन नीचे गिरने लगा तो लोगों को लगा की खून गिर रहा है। उसके बाद पुलिस टीम उसे अस्पताल से निकाल कर एम्बुलेंस में ले गयी और बेतिया भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।