Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident Three Schoolboys Killed by Train While Playing PUBG on Railway Tracks

छात्रों की मौत से तीन गांवों में मचा कोहराम

बेतिया में एक दुखद घटना में तीन छात्र रेलवे ट्रैक पर पबजी खेलते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना गुरुवार को हुई, जिसमें नौवीं कक्षा के छात्र फुरकान अली, समीर अली और मो. शादाब की मौत हो गई। परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 2 Jan 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। बेतिया-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बारी टोला गुमटी के समीप गुरुवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन संख्या 63341 की चपेट में आकर तीन छात्रों की मौत की खबर फैलते ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटना दोपहर 4.27 बजे की है। घटना स्थल पर एक छात्र का शव ट्रैक के बीच में तथा दो छात्रों का शव ट्रैक के किनारे पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने तीनों की पहचान की। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार तीनों नौवीं कक्षा के छात्र थे। वे लोग मंशा टोला के समीप स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। शव की पहचान अकबर नगर निवसी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली, बारी टोला निवासी शिक्षक पुत्र हबीबुल्लाह उर्फ समीर अली तथा कोड़ा बेलदारी के मो. शादाब के रुप मे हुई। बच्चों की मौत की खबर परिजनों को आसपास के लोगों के द्वारा मिली। परिजन भी घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े। घटना स्थल पर परिजनों के विलाप से कोहराम मच गया। घर वाले अपने बच्चों के शव को देख बेहोश हो जा रहे थे। मौके पर मौजूद गांव के लोग व शुभचिंतक उन्हें चुप कराने में लगे थे। उसके बाद लोगों के सहयोग से बच्चों के शवों को कपड़ों में लपेट कर परिजन व ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए। इसी बीच घटना की सूचना रेल पुलिस को मिली। रेल डीएसपी उमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 4.40 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे गुमटी संख्या 188सी के पास पैसेजर गाड़ी से तीन व्यक्तियों का रन ओवर हो गया है। इस सूचना पर दल-बल के साथ रेल पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो मालूम चला कि घटना स्थल रेल गुमटी से करीब दो सौ मीटर पुरब रेलवे लाइन पर है, जो मुफस्सिल थाना के क्षेत्र में आता है। उसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष अभिराम सिंह को घटना की सूचना दी गयी। एसडीपीओ सदर विवेक दीप व थानाध्यक्ष अभिराम सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। रेलवे लाइन पर कोई शव नहीं था। खून के धब्बे वहां मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया क तीन नाबालिग बच्चे रेलवे लाइन पर एक साथ बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें