ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
बगहा के मलपुरवा नगर में घने कोहरे के कारण एक युवक सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन युवक को ठोकर लग गई। युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती...
बगहा। शनिवार सुबह मलपुरवा नगर के छत्रौल मोड़ पर घने कोहरे के कारण कुछ दूरी पर सड़क पार कर रहा युवक ट्रैक्टर चालक को नहीं दिखा। करीब पहुंचने पर चालक ने युवक को देखकर अचानक ट्रैक्टर में ब्रेक लगा दिया। बावजूद ट्रैक्टर से युवक को ठोकर लग गई। वह बुरी तरह घायल हो गया। इधर, अचानक ब्रेक लगने से ट्रैक्टर पर सवार मजदूर नीचे सड़क पर गिर गया। दोनों घायलों को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां ट्रैक्टर से गिरे घुरा अंसारी का पुत्र अल्फाज अंसारी की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं घायल रहमान नगर का मुकेश यादव का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अल्फाज को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।