तधवानंदपुर गांव में शव पहुंचते ही पसरा मातम
बैरिया के तधवानन्दपुर निवासी उदय प्रसाद (35) की हरसद्धिि जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक को विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उनका शव गांव पहुंचने पर...

बैरिया। बालू खरीदने के लिए हरसद्धिि जाने के दौरान तधवानन्दपुर निवासी उदय प्रसाद (35) की हुई मौत के बाद दोपहर में उनका शव गांव में पहुंचा। गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। उदय प्रसाद की मौत हरसद्धिि थाना क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के कारण हो गयी। वह बालू खरीदने के लिए बाइक से हरसद्धिि जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही है एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनकी मौत हो गई। बाइक पर उनके साथ सवार एक अन्य सुरक्षित बच गए हैं। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने के बाद वे दूर जाकर गड्ढे में गिर गए थे। उनको भी हल्की-फुल्की चोटें आयी है। मृत उदय प्रसाद का शव तधवानन्दपुर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी बार बार बेहोश हो रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मुखिया हरिहर साह ने बताया कि उदय प्रसाद को एक लड़की और दो लड़के है। इस कारुणिक दृश्य को देख उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।