बस से कुचलकर बाइक सवार की मौत
लौरिया में एक बस ने बाइक सवार गुड्डू सिंह (45) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय बस में सवार छात्रा महक कुमारी (17) भी जख्मी हुई। गुड्डू सिंह चेन्नई में वेल्डिंग का काम करते थे और हाल ही...
बेतिया/लौरिया हिसं/एसं। लौरिया-बगहा पथ में सिसवनिया नहर के समीप बस से कुचलकर बाइक सवार गुड्डू सिंह (45) की मौत हो गयी। वहीं बस में सवार हरनाटाड़ की बीए पार्ट-1 की छात्रा महक कुमारी (17) जख्मी हो गयी। घटना शनिवार की देर शाम की है। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि गुड्डू सिंह योगापट्टी के पिपरपाती गांव निवासी जयश्री सिंह के पुत्र थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं बस में बैठी हरनाटांड़ की बीए पार्ट-1 की छात्रा महक कुमारी सिर में चोट लगने से जख्मी हो गयी। महक को लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महक की मां चन्द्ररेखा देवी ने बताया कि महक कुछ माह पूर्व सीढ़ी से गिर गयी थी। तब उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। शनिवार को उसका सिटी स्कैन कराने के लिए हमलोग बेतिया गये थे। बेतिया से बस से हरनाटांड़ लौट रहे थे, इसी दौरान घटना घटी। हादसे के बाद अचानक ब्रेक लगने से मेरी पुत्री के सिर में चोटें आई हैं। इधर, ग्रामीण सूत्रों के अनुसार गुड्डू सिंह चेन्नई में वेल्डिंग का काम करते थे। लगभग डेढ़ माह पूर्व वे अपने घर लौटे थे। शनिवार को वे किसी काम से अपने ससुराल लौरिया के सिसवनिया गए थे। सिसवनिया से वे बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिसवनिया नहर के समीप पीछे से आ रही बस ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे वे सड़क पर गिर गये। इसके बाद बस ने उसे कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बस में आगे बैठी हरनाटांड़ की महक कुमारी भी बस में शीशा से लड़कर जख्मी हो गयी। महक बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज में बीए पार्ट वन की छात्रा है। घटना की सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद मृतक गुड्डू सिंह की पहचान कर घटना की सूचना योगापट्टी के पिपरपाती गांव में दी। गुड्डू की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। वे तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर थे। गुड्डू की मौत की खबर मिलते ही उनकी पत्नी रिंकी देवी बेहोश हो गयी। गुड्डू सिंह को तीन बेटी तथा एक पुत्र है। उनकी बड़ी बेटी नंदनी कुमारी (15), कविता कुमारी (8) तथा पुत्र यश कुमार (10) शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।