Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTraffic halt between UP-Bihar

यूपी-बिहार के बीच आवागमन ठप

बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने वालाी 727एनएच पर मदनपुर पनियहवा के बीच गड्ढे में वाहनों को फंस जाने के कारण सड़क जाम हो गया। इससे छोटी बड़ी वाहन शनिवार की देर रात से फंसे हुए हैं । उत्तर प्रदेश बिहार का...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSun, 30 June 2019 11:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहार उत्तर प्रदेश को जोड़ने वालाी 727एनएच पर मदनपुर पनियहवा के बीच गड्ढे में वाहनों को फंस जाने के कारण सड़क जाम हो गया। इससे छोटी बड़ी वाहन शनिवार की देर रात से फंसे हुए हैं । उत्तर प्रदेश बिहार का संपर्क पूरी तरह ठप हो गया है।

आवागमन बंद हो जाने से यूपी और बिहार के बीच कार्य प्रभावित हो गया है। लोगों का आना-जाना भी बंद हो गया है। करीब 8 से 10 किलोमीटर तक दोनों तरफ से लोग पैदल आवागमन करने को विवश हो गए हैं। एनएच 727 के नाम पर चर्चित इस सड़क पर हुए भारी जलजमाव के कारण पूरा गड्ढा कीचड़ में तब्दील हो गया है। ग्रामीण तिलक शाह, गौरी शंकर यादव, नंदकिशोर प्रसाद, योगेंद्र साहनी, पोशाक मियां आदि ने बताया कि बरशात के दिनों में इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है, कि कई-कई दिनों तक यूपी और बिहार के बीच आवागमन ठप हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की हालात को देखकर दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव और जिला क्षेत्र के लोग अपनी पुत्र-पुत्रियां की शादी भी करने से परहेज करने लगे हैं। बीती रात से करीब 24 घंटे होने को है, लेकिन जाम हो जाने से दोनों तरफ लंबी-लंबी वाहनों की कतार लग गई है। सबसे ज्यादा परेशानी नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ गुजर रहे महिलाओं को हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें