दंगल : रंजन ने नेपाल के संजीत को पछाड़ा
सिकटा पंचायत के बरदही गांव में शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती-दंगल सह मेला का शुभारंभ हुआ। राजद नेता रामधनी यादव और अन्य नेताओं ने इसका उद्घाटन किया। कुश्ती में नेपाल, यूपी और पूर्वी चम्पारण के पहलवान...
सिकटा। सिकटा पंचायत के बरदही गांव अवस्थित छठीया घाट पर शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती-दंगल सह मेला का शुभारंभ हुआ।जिसका शुभारंभ राजद नेता रामधनी यादव,जदयू नेता इरशाद आलम उर्फ मुन्ना आलम,समाजसेवी महम्मद असलम,पूर्व मुखिया संजय साह व आयोजक बृजबिहारी यादव ने सयुंक्त रूप से फीट काटकर किया। मुख्य अतिथि रामधनी यादव ने कहा कि दंगल हमारी पुरानी परंपरा का प्रतिक है। इससे आपसी एकता बढ़ती है। आयोजक बृजबिहारी यादव ने बताया कि दशकों से कुश्ती-दंगल सह मेला का आयोजन होता है। कुश्ती-दंगल में नेपाल, यूपी व पूर्वी चम्पारण समेत स्थानीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। आयोजक बृजबिहारी ने कहा कि कुश्ती विश्वस्तरीय खेल है। जिसका ग्रामीणों में क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए दशकों से कुश्ती-दंगल का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है । कुश्ती की शुरुआत बनारस के रितेश पहलवान व नेपाल के मिर्जापुर के सुमंत के बीच हुई तथा बराबरी पर रहा। वहीं बरदही गांव के रंजन कुमार गुप्ता तथा नेपाल के संजीत पहलवान के बीच दंगल काफी रोचक रहा। दोनों की जोङी खूब तालियां बटोरी। अंत में रंजन ने संजीत को पछाड़ा। कुश्ती-दंगल के रेफरी जयश्री खलीफा व उद्घोषक ईद महम्मद थे। मौके पर च्द्रिरका पटेल, समसुल होद, बिहारी यादव, आलम, रामबिलास यादव,अमन कुमार पटेल, राजकिशोर यादव व विनोद प्रसाद समेत कई शामिल थे। कुश्ती-दंगल के ईदगीर्द सिकटा थाने की पुलिस के कई जवान सदल-बल तैनात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।