ट्रैक दोहरीकरण से ट्रेनों की बढ़ेगी गति
नरकटियागंज | निज प्रतिनिधि रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने रविवार को नरकटियागंज स्टेशन...
नरकटियागंज | निज प्रतिनिधि
रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने रविवार को नरकटियागंज स्टेशन का विंडो निरीक्षण किया।इस दौरान थोड़ी देर के लिये वे नरकटियागंज स्टेशन पर भी उतरे। जीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान नरकटियागंज रक्सौल रेल ट्रैक, ट्रैक दोहरीकरण व विद्युतीकरण का जायजा लिया। साथ ही डीआरएम अशोक माहेश्वरी व पटना के चीफ इंजीनियर के राय से रेल ट्रैक दोहरीकरण का विस्तृत जानकारी ली।
डीआरएम ने बताया कि नरकटियागंज, गोरखपुर व मुजफ्फरपुर रेलखंड में रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य चल रहा है।फिलहाल मुजफ्फरपुर से वाल्मीकिनगर के बीच चमुआ से हरीनगर, मझौलिया से सुगौली व मेहसी से चकिया स्टेशन तक दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर वाया नरकटियागंज व बेतिया-मुजफ्फरपुर तक रेल ट्रैक दोहरीकरण का कार्य मार्च 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है।मौके पर डीएन-2 आरएन झा, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार, सीनियर डीएसटी राहुल कुमार, स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर बीके तिवारी, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डिप्टी एसएस राजनंदन श्रीवास्तव, पीडब्लयूआई निर्माण वीएन चौबे,यातायात निरीक्षक मोहम्मद कलीम,टीआई प्रोटोकॉल बीके सिंह, एसएम मुकेश शाह,पीडब्यूआई सुरेंद्र प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।