Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTP Verma College Begins B Ed Second Year School Training Camp with Student Attendance Review

बीएड प्रशिक्षुओं का स्कूली प्रशिक्षण शुरू

नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज में मंगलवार को बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्कूली प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। प्रशिक्षु विभिन्न स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र राय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 19 Nov 2024 04:07 PM
share Share

नरकटियागंज। टीपी वर्मा कॉलेज में मंगलवार को बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्कूली प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। बीएड संकाय के प्रशिक्षु विभिन्न स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में योगदान देना शुरू कर दिए है। टीपी वर्मा कॉलेज के प्राचार्य ने दो स्कूलों में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति का जायजा लिया। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र राय ने मतीसरा कुंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्रशिक्षुओं का उपस्थिति जांच करते हुए उन्हें कई निर्देश भी दिए। प्राचार्य ने बताया कि बीएड के प्रशिक्षुओं के लिए पाठ योजना बनाना बहुत ज़रूरी है। यह उन्हें शिक्षण में बेहतर बनने में मदद करती है। पाठ योजना से प्रशिक्षुओं को कैसे पढ़ाया जाएगा। छात्रों को क्या सीखना है और सीखने को कैसे जाना जाएगा आदि प्रभावी रूप से सीखने का मौका मिलता है। इससे बीएड प्रशिक्षुओं को भविष्य में शिक्षक बनने में मदद मिलती है। बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत झा व प्राध्यापक अतुल कुमार ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अंजुआ सुगौली में भी निरीक्षण किया गया है। स्कूलों में प्रशिक्षुओं की शत- प्रतिशत उपस्थिति रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षुओं पठन- पठान का कार्य देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी प्रशिक्षुओं को सीखने का मौका मिलता है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि मतीसरा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेलवे प्रवेशिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय हिन्दी बालक, कन्या मध्य विद्यालय, रेलवे मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय दिउलिया, मध्य विद्यालय डीके शिकारपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय माल्दा मल्दी व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजुआ सुगौली में प्रशिक्षुओं को 120 दिन प्राहिक्षण के लिए भेजा गया है। स्कूलों में प्रशिक्षु अध्यापन का कार्य देखेंगे। निरीक्षण में प्राचार्य समेत डॉ. आविष्कार, डॉ आलोक रंजन, डॉ तसनीम अनवर, सहायक प्राध्यापिका दिव्या वर्मा, डॉ. शिप्रा शुक्ला, सहायक प्राध्यापिका गजाला अनिस आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें