मार्शल प्रतियोगिता के लिए 22 जनवरी तक होगा पंजीकरण
बेतिया में शिक्षा विभाग और खेल विभाग के सहयोग से मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि निबंधन और बैटरी टेस्ट को समय पर...
बेतिया। शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन पांच चरणों में होगा। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कहा कि उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि जिस विद्यालय की शत प्रतिशत खिलाड़ियों का निबंधन व बैटरी टेस्ट निबंधन पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ तो व्यक्तित्व कार्रवाई के भागी होंगे ।निबंधन में किसी तरह की कोताही प्रधानाध्यापक न बरतें। उन्होंने बताया कि परफॉर्मेंस को मशाल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रभारी शारीरिक शिक्षक, शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक के साथ समस्त विद्यालय परिवार की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।