Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTiger Returns to Forest Tracking Team Monitors Its Journey Back North

बाघ ने पकड़ा जंगल वापसी का रास्ता, पहुंचा फुलवरिया

बाघ ने वीटीआर से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचने के बाद जंगल की ओर लौटने का रास्ता पकड़ लिया है। मसान फुलवरिया में बाघ के पगमार्क मिले हैं, जिससे वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि बाघ जल्द ही जंगल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 8 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on

बाघ ने पकड़ा जंगल वापसी का रास्ता, पहुंचा फुलवरिया -उत्तर की तरफ लौट रहा बाघ, टीम कर रही निगरानी

-रामनगर शहर के पास पहुंचा था बाघ, दहशत में थे लोग

रामनगर(´प.चं.), एक प्रतिनिधि। वीटीआर से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचे बाघ ने वापसी का रास्ता पकड़ लिया है। बाघ के मसान फुलवरिया पहुंचने की जानकारी मिली है। वन विभाग के कर्मी बुधवार को भी बाघ की ट्रैकिंग में लगे रहे। ट्रैकिंग में लगी टीम को बाघ के जंगल की ओर वापसी के पगमार्क मिले हैं। मसान फुलवरिया गांव में मिले पगमार्क से वनकर्मी बाघ के जंगल की ओर लौटने की बात कह रहे हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि बाघ मुड़ेरा गांव से वापस मसान नदी के रास्ते उत्तर की तरफ लौट रहा है। वन विभाग के दावे के अनुसार जल्द ही बाघ जंगल में पहुंच जाएगा। खेतों में गन्ना लगे होने के कारण बाघ को छुपने का जगह मिल जा रही है। इससे बाघ की ट्रैकिंग में लगे वन कर्मियों को परेशानी हो रही है। रघिया के रेंजर उत्तम कुमार ने भी बाघ के वापसी की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बाघ की ट्रैकिंग की जा रही हैं। उधर, बाघ के उत्तर की तरफ वापस लौटने से वन विभाग ने राहत की सांस ली हैं। बाघ के रिहायशी इलाके में डेरा डालने से फुलवरिया, पलिया, डैनमरवा आदि गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग बाघ के भय से खेतों की ओर जाने से बच रहे रहे हैं।

फोटो : 08 चन्द्रभूषण 03

कैप्शन: रामनगर के फुलवरिया के समीप बाघ की ट्रेकिंग में लगी वन विभाग की टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें