धमौरा में बाघ ने सांड को मार डाला,लोगों में दहशत
वीटीआर के धमौरा गांव के पास एक बाघ ने एक सांड पर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। लोग रात में पटाखे और टीन बजाकर सुरक्षा का प्रयास कर रहे हैं। वन कर्मियों को बाघ की निगरानी के...
नरकटियागंज/जमुनिया। वीटीआर के धमौरा गांव से महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक बाघ ने एक सांड पर हमला कर मार दिया है। घटना शनिवार की सुबह की है । इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। ग्रामीण मनोज बैठा, पप्पू महतो, मदन चौधरी, सुग्ग्रीव राम, विनोद यादव, संजीर मियां, विश्वनाथ यादव, शिवपूजन गोड़़, कुर्णी गोड़़ आदि ने बताया कि बाघ के खौफ से लोग रात में पटाखा व टीन बजा रहे हैं। बचाव के लिए हर वक्त लोग लाठी लिए रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से बाघ समेत जंगली जानवरों का खौफ ग्रामीणों को परेशान कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बाघ को जंगल से बाहर निकल कर विचरण करते देखा जा रहा है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
उधर,फॉरेस्टर रुपा सिंह ने बताया कि सांड पर हमला करने वाला बाघ जंगल में चला गया है। उसे वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के एस 66 कंपार्टमेंट में विचरण करते देखा गया है। बाघ समेत जंगली जानवरों की निगरानी के लिए वन कर्मियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को भी जंगल की ओर नहीं जाने के लिए हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।