गौनाहा में तीन दुकानों को किया सील

लॉकडॉउन के तीसरे दिन गौनाहा से लेकर जमुनिया तक बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों पर प्रखंड व पुलिस प्रशासन सख्त रहा। सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 18 July 2020 09:52 PM
share Share

लॉकडॉउन के तीसरे दिन गौनाहा से लेकर जमुनिया तक बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों पर प्रखंड व पुलिस प्रशासन सख्त रहा। सीओ राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा लॉकडॉउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

सीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि माधोपुर में छड़ सीमेंट की दुकान खुले पाए जाने पर पिंटू ट्रेडर्स व जय माता दी ट्रेडर्स को सील कर दिया गया। साथ ही निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलने पर मंझरिया चौक के लालबाबू प्रसाद का किराना दुकान भी सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गौनाहा, परसा, पिपरिया, पिपरा, जमुनिया, आदि जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। बिना कारण सड़क पर घूम रहे वाहन चालकों से 33 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें