बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 1.25 लाख रुपये
चनपटिया के ढाढ़ चौक के पास सीएसपी संचालक अंकित कुमार द्विवेदी की बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए। वह एसबीआई से पैसे निकालकर घर लौट रहा था। थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस...
चनपटिया। चनपटिया के ढाढ़ चौक के समीप सीएसपी संचालक की चलती बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए। सीएसपी संचालक अंकित कुमार द्विवेदी साठी के धोबनी गांव का रहने वाला है। वह धोबनी गांव में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। सीएसपी संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। ज्ञात हो कि बीते दो दिसंबर की शाम सीएसपी के अंकित कुमार द्विवेदी एसबीआई बैंक से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर बाइक घर लौट रहा था। रास्ते में चनपटिया ढाढ़ चौक केपास जाम लगा था। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर जब पीछे मुड़कर देखा तो डिक्की खुली थी। रुपये गायब थे। उन्होंने आशंका जतायी है कि जाम के बीच ही मौका देख उच्चकों ने बाइक की डिक्की से रुपये उड़ा लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।