Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsThieves Steal 1 25 Lakh Rupees from CSP Operator s Bike in Chanpatia

बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 1.25 लाख रुपये

चनपटिया के ढाढ़ चौक के पास सीएसपी संचालक अंकित कुमार द्विवेदी की बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए। वह एसबीआई से पैसे निकालकर घर लौट रहा था। थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 9 Dec 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
 बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 1.25 लाख रुपये

चनपटिया। चनपटिया के ढाढ़ चौक के समीप सीएसपी संचालक की चलती बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 1.25 लाख रुपये उड़ा लिए। सीएसपी संचालक अंकित कुमार द्विवेदी साठी के धोबनी गांव का रहने वाला है। वह धोबनी गांव में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। सीएसपी संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। ज्ञात हो कि बीते दो दिसंबर की शाम सीएसपी के अंकित कुमार द्विवेदी एसबीआई बैंक से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर बाइक घर लौट रहा था। रास्ते में चनपटिया ढाढ़ चौक केपास जाम लगा था। थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर जब पीछे मुड़कर देखा तो डिक्की खुली थी। रुपये गायब थे। उन्होंने आशंका जतायी है कि जाम के बीच ही मौका देख उच्चकों ने बाइक की डिक्की से रुपये उड़ा लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें