Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsThere will be no electricity for six hours in half the city today

आधा शहर में आज छह घंटे नहीं रहेगी बिजली

आज नगर के आधे हिस्से में दोपहर में 6 घंटे तक पावर कट रहेगा। जिस कारण कई मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग के एसडीओ धीरज कुमार सती ने बताया कि ठाकराहा पावर ग्रिड में 132000 वाट का तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 13 May 2020 10:19 PM
share Share
Follow Us on

आज नगर के आधे हिस्से में दोपहर में 6 घंटे तक पावर कट रहेगा। जिस कारण कई मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी। बिजली विभाग के एसडीओ धीरज कुमार सती ने बताया कि ठाकराहा पावर ग्रिड में 132000 वाट का तार पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसे देखते हुए गुरुवार को नौरंगाबाद पीएसएस सुबह 10 बजे से लेकर शाम की 4 बजे तक बंद रहेगा। वही मनसा टोला पीएसएस से चलने वाली ओल्ड इंडस्ट्रियल फीडर भी इस दौरान बंद रहेगा। जिससे इस दौरान इस फीडर से होने वाली बिजली की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि ठाकराहां में 132000 वाट की बिजली सप्लाई का कार्य फिर से शुरू हो गया है। वहां बने ग्रिड से उन क्षेत्रों ने निर्बाध रूप से बिजली जाए इसलिए यह कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 132000 वाट की सप्लाई टकराहा ग्रिड से हो जाने के बाद वहां लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी ।उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें