Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाThe tiger did not return to the forest

जंगल में नहीं लौटा बाघ सिसही सरेह में डाले है डेरा

रिहायशी इलाके में बाघ की चहलकदमी से सीमावर्ती गांवों में दहशत व भय का माहौल है। गौनाहा प्रखंड के परसा गांव के समीप सिसही सरेह में वनकर्मियों की टीम लगातार कैम्प कर बाघ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 4 Oct 2020 03:52 PM
share Share

रिहायशी इलाके में बाघ की चहलकदमी से सीमावर्ती गांवों में दहशत व भय का माहौल है। गौनाहा प्रखंड के परसा गांव के समीप सिसही सरेह में वनकर्मियों की टीम लगातार कैम्प कर बाघ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

मंगुराहा के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि फिलवक्त बाघ सिसही सरेह में नहीं है,वह वहां से उत्तर दिशा की तरफ निकल चुका है।हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि बाघ अभी जंगल में वापस पहंुचा है कि नहीं इस बात का पता नहीं चल सका है।वनकर्मियों की टीम शुक्रवार की शाम से ही परसा व सिसही में कैम्प कर बाघ के पग मार्क का अवलोकन कर रही है। उन्होंने बताया कि बाघ का रूख जंगल की तरफ मोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि शुक्रवार को बाघ ने परसा गांव के समीप सिसही सरेह में पंडई नदी के किनारे योगी यादव की एक भैंस को मार दिया था।रेंजर श्री पाठक ने बताया कि बाघ ने भैंस के शरीर का आधा हिस्सा खा लिया था। सम्भव है कि वह एक दो दिन गन्ने के खेत से बाहर न निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें