Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTerror of Tendua in Nautan hit cow

नौतन में तेंदुआ का आतंक, गाय को मारा

नौतन की दक्षिणी तेलुआ पंचायत के वार्ड नम्बर 9 डेरा टोला में शिवजी सिंह के दरवाजे पर तेंदुए ने बाछी (गाय का बच्चा) को मार...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSat, 15 Sep 2018 12:28 AM
share Share
Follow Us on

नौतन की दक्षिणी तेलुआ पंचायत के वार्ड नम्बर 9 डेरा टोला में शिवजी सिंह के दरवाजे पर तेंदुए ने बाछी (गाय का बच्चा) को मार डाला। दहशत से गाय की भी मौत हो गयी। घटना बुधवार की रात की है। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक एस चन्द्रशेखर ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेस्टर अरविंद कुमार दूबे के नेतृत्व में एक टीम भेजी गई थी। जांच से यह स्पष्ट है कि घटना को किसी जंगली जानवर ने ही अंजाम दिया है लेकिन मौके पर किसी भी जानवर के पैर का निशान नहीं मिले हैं। संभवत: बारिश के कारण पैर के निशान मिट गये हैं। वहां पर टाइगर ट्रैकर की एक टीम तैनात की गयी है जो जानवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात शिवजी सिंह के दोनों मवेशी दरवाजे पर बंधे हुए थे। गुरुवार की सुबह गांव के लोग जगे तो देखा कि शिवजी सिंह की गाय व बाछी मरे पड़े हुए हंै। बाछी के गर्दन के हिस्से को जानवर खा गया है। जबकि गाय के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं था। तब ग्रामीणों को विश्वास हो गया कि घटना को किसी जंगली जानवर ने ही अंजाम दिया है। तब ग्रामीणों ने योजना बनायी की जंगली जानवर रात में शिकार खाने के लिए दुबारा यहां आएगा तो उसकी पहचान की जाएगी। पशुओं के शव को ग्रामीणों ने वहीं पर रहने दिया। रात्रि 7:30 मिनट पर ग्रामीणों को बगल के बगीचे से एक जानवर आता दिखाई दिया वहां पर मुखिया पति मुरलीधर सहनी, दिनानाथ सिंह, रौशन कुमार तथा रामनाथ सहनी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। दूर से जानवर की पहचान नहीं हो पा रही थी। तब रौशन कुमार टॉर्च लेकर जानवर के आने वाले रास्ते के तरफ गया। टॉर्च जलाकर देखा तो तेंदुआ दिखा। तेंदुआ को देखते ही रौशन कुमार चिल्लाकर बेहोश हो गया। ग्रामीण उधर दौड़े तो तेंदुआ भाग गया। तेंदुआ के रिहायशी इलाके में आने से लोगों में डर का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें