Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTendua reached village for the second time after returning from the forest

जंगल से सटे लौकर गांव में दूसरी बार पहुंचा तेन्दुआ

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे मानपुर थाना के लौकर धांगड़टोली गांव में रविवार सुबह दूसरी बार तेंदुआ को घुमते देख गांव में भगदड़ मच गयी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार ग्रामीण सुबह के काम में लगे हुए थे।...

हिन्दुस्तान टीम बगहाSun, 4 Aug 2019 11:46 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे मानपुर थाना के लौकर धांगड़टोली गांव में रविवार सुबह दूसरी बार तेंदुआ को घुमते देख गांव में भगदड़ मच गयी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार ग्रामीण सुबह के काम में लगे हुए थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेन्दुआ गन्ने के खेत में घुस गया।

जंगल से गन्ने के खेत की दूरी 200 फीट से भी कम है। इस बावत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि मौके पर वनपाल नागेन्द्र दुबे को वनकर्मियों के साथ भेजा गया है। गन्ना का खेत जंगल से बिलकुल सटा हुआ है। जिससे तेन्दुआ जंगल से भटक कर वहां पहुंच गया है। वनकर्मी उसे वापस जंगल में भेजने का प्रयास करेंगे। स्थानीय ग्रामीण सेनापति सिंह ने बताया कि सुबह में गांव के लोगजंगल की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी नजर एक खेत में घुम रहे तेंदुए पर पड़ी। तेन्दुए ने लोगों को देख दहाड़ मारी तो भगदड़ मच गयी। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे तो तेंदुआ हसन मियां के गन्ने के खेत में घुस गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें