जंगल से सटे लौकर गांव में दूसरी बार पहुंचा तेन्दुआ
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे मानपुर थाना के लौकर धांगड़टोली गांव में रविवार सुबह दूसरी बार तेंदुआ को घुमते देख गांव में भगदड़ मच गयी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार ग्रामीण सुबह के काम में लगे हुए थे।...
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से सटे मानपुर थाना के लौकर धांगड़टोली गांव में रविवार सुबह दूसरी बार तेंदुआ को घुमते देख गांव में भगदड़ मच गयी। स्थानीय नागरिकों के अनुसार ग्रामीण सुबह के काम में लगे हुए थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेन्दुआ गन्ने के खेत में घुस गया।
जंगल से गन्ने के खेत की दूरी 200 फीट से भी कम है। इस बावत वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि मौके पर वनपाल नागेन्द्र दुबे को वनकर्मियों के साथ भेजा गया है। गन्ना का खेत जंगल से बिलकुल सटा हुआ है। जिससे तेन्दुआ जंगल से भटक कर वहां पहुंच गया है। वनकर्मी उसे वापस जंगल में भेजने का प्रयास करेंगे। स्थानीय ग्रामीण सेनापति सिंह ने बताया कि सुबह में गांव के लोगजंगल की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी नजर एक खेत में घुम रहे तेंदुए पर पड़ी। तेन्दुए ने लोगों को देख दहाड़ मारी तो भगदड़ मच गयी। लोगों के शोर मचाने पर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे तो तेंदुआ हसन मियां के गन्ने के खेत में घुस गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।