नौरंगिया मुजही टोला में तेंदूआ ने बकरे को मारा ,रतजग्गा कर रहे है लोग

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल से भटके जानवरों का उत्पात रिहायशी क्षेत्रों के गांवो मेंं बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात वाल्मीकि टाईगर रिजर्व मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया जंगल से भटका एक तेंदुआ...

हिन्दुस्तान टीम बगहाTue, 8 Aug 2017 05:07 PM
share Share
Follow Us on

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के जंगल से भटके जानवरों का उत्पात रिहायशी क्षेत्रों के गांवो मेंं बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात वाल्मीकि टाईगर रिजर्व मदनपुर वन क्षेत्र के नौरंगिया जंगल से भटका एक तेंदुआ नौरंगिया मुजहीटोला गांव में दूसरी बार घुसकर घंटों उत्पात मचाया। तेंदुए ने संतोष सहनी पिता चन्द्रीका सहनी केमवेशियों के बथान में घुसकर एक बकरे को मार डाला । इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई । लोगों ने इसकी सूचना मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मियोंं की टीम गांव मेंं पहुंच कर तेंदुए के छिपने के स्थान की जानकारी ली। टीम तेंदुआ को सुरक्षित जंगल में लौटाने के लिए आपरेशन चला रही है । तेंदुआ के डर से नौरंगिया मुजही टोला के लोग रतजगा कर रहे हैं । लोगों के अनुसार वह तेंदुआ पिछले दो तीन दिनोंं से गांव के पास डेरा डाल कर लोगों और मवेशियों को निशाना बना रहा है । इस संबंध में पूछे जाने पर मदनपुर वन प्रक्षेत्र के रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है, घटना की जांच करने तेंदुआ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों की टीम को भेजी गयी थी। रेंजर ने बताया कि टीम की जांच में बताया गया है कि तेंदुआ गांव म घुसकर एक बकरे को मार डाला है।रेंजर ने लोंगो से अपील करते हुए कहा है कि तेन्दुआ के साथ छेड़छाड़ नहीं करें तथा उसके अधिवास क्षेत्र की तरफ नहीं जायें न अपने छोटे बच्चों को भेजें। अगर गांव में तेन्दुआ आता है तो इसकी सूचना वनकर्मियों को देंं तथा समूह के साथ तेन्दुआ को जंगल की ओर खदेड़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें