Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTejashwi Yadav Accuses Minister s Brother of Land Grab in West Champaran Calls for Action

मंत्री के भाई चला रहे जमीन हड़पने का धंधा : तेजस्वी

बेतिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम चंपारण में मंत्री के भाई जमीन हड़प रहे हैं। उन्होंने पिस्टल के बल लोगों की जमीन छीनने का आरोप लगाया और कहा कि मंत्री के भाई पर कई आपराधिक मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 12 Jan 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर बेतिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में मंत्री के भाई जमीन हड़पने का धंधा चला रहे हैं। पिस्टल के बल लोगों की जमीन हड़प रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री के भाई पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह विभाग सीएम के पास है। उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। पटना के सचिवालय के पीछे भी मंत्री के भाई के जमीन हड़पने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। सर्किट हाउस में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी ने मंत्रा से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि पहली बार पंचायत से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी सीधा संवाद कर रही है। कई समस्याएं सामने आ रही हैं। उसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मौके पर जिला प्रभारी पूर्व विधायक राजेंद्र राम, प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक शक्ति सिंह, भाकपा माले के सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, एमएलसी ई सौरभ कुमार, राजद नेता दीपक यादव, जिलाध्यक्ष साहेब अंसारी, प्रदेश महासचिव अमर यादव, जिला प्रवक्ता प्रभु यादव आदि थे।

तेजस्वी ने प्रगति यात्रा पर उठाये सवाल

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी प्रगति यात्रा में सीएम नीतीश कुमार जनता से नहीं मिल रहे हैं। पटना के अधिकारियों के साथ ही जिलों की यात्रा में बैठक कर रहे हैं। प्रगति यात्रा से पूर्व राजद के छात्र-छात्रा, युवा समेत अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। मधुबनी में एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनता से नहीं मिलना है तो छात्रों-युवाओं की गिरफ्तारी क्यों? प्रगति यात्रा में मोटी रकम खर्च हो रहा है। यह यात्रा अधिकारियों को लूट की छूट देने के लिए सीएम कर रहे हैं। 90 फीसदी परफॉर्मेंस देने वाले अधिकारी सेंटिंग में हैं। डीके टैक्स देने वाले अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रही है। चीफ सेक्रेटरी-डीजीपी का पद ऑर्नामेंटल हो गया है। डीके सुपर सीएम बने बैठे हैं। आने वाले दिनों में सबूत के साथ डीके का पूरा नाम और मामले का खुलासा करेंगे। मैट्रिक से लेकर बीपीएससी तक के पेपर लीक हो रहे हैं। लेकिन इन सबमें जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

मंत्री की बजाय धर्मगुरु बन जाएं गिरिराज सिंह

तेजस्वी ने गिरिराज सिंह पर भी हमला बोला, कहा- वे टेक्सटाइल मंत्री हैं। चनपटिया और धनहा-रतवल में जमीन का चयन हुआ था टेक्सटाइल पार्क के लिए, लेकिन नौ में एक भी बिहार का चयन नहीं हुआ। गिरिराज सिंह बिहार के विकास के लिए काम तो कुछ करते नहीं हैं, सिर्फ धार्मिक बात करते हैं। ऐसे में उन्हें मंत्री की बजाय धर्मगुरु बन जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें