तनिष्क बेतिया में मैथिली कलेक्शन ज्वेलरी लांच
बेतिया में टाटा के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने मैथिली कलेक्शन ज्वेलरी लॉन्च की। इस कलेक्शन में 200 से अधिक डिज़ाइन हैं, जो बिहार की परंपरा और मिथिला की पेंटिंग की झलक प्रस्तुत करते हैं। शो रूम के मालिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 10:09 PM

बेतिया। टाटा के प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के बेतिया शो रूम में मैथिली कलेक्शन ज्वेलरी शनिवार को लॉन्च की गई। शोक रूम के मालिक मनोज गोयनका ने बताया कि इस कलेक्शन में दो सौ से अधिक डिजाइन हैं।जिसमें बिहार की परम्परा और मिथिला की पेंटिंग की झलक मिलती है। विवेक कुमार ने बताया कि तनिष्क हमेशा कलेक्शन लाता है, इस बार मैथिली कलेक्शन लाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।