आवास योजना के लिए पंचायतों में होगा सर्वे
बेतिया में आवास विहीन लोगों का नया सर्वे जल्द शुरू होगा। पिछले सर्वे में लाभार्थियों को आवास प्लस योजना के तहत सहायता मिली थी। पंचायत स्तर पर यह सर्वे ऑनलाइन किया जाएगा और इसके लिए पंचायत रोजगार सेवक,...
बेतिया। आवास विहीन लोगों का सर्वे जल्द ही होगा। बीते सर्वे में जो लोग मिले थे, उनको आवास प्लस योजना के तहत लाभ दिया गया है। अब नए सिरे से आवास विहीन लोगों की तलाश की जाएगी। ऐसे लोगों का पता लगाने के लिए पंचायत स्तर पर सर्वे होने जा रहा है। सर्वे के लिए पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व आवास सहायकों को लगाया गया है। जहां आवास सहायक नहीं हैं वहां पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव इस कार्य को करेंगे। दिसंबर में सर्वे शुरू होने की संभावना है। कर्मी पंचायत के एक एक घर का सर्वे करेंगे। इस बार सर्वे एप के माध्यम से आनलाइन होगा। 204 पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक, 89 पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक एवं 10 पंचायतों में पंचायत सचिव इस कार्य को पूरा करेंगे। सर्वे के लिए पहली बार सर्वेयर का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इसके पहले बिना रजिस्ट्रेशन के ही सर्वे कराया गया था। सर्वे कैसे किया जाएगा। इस संबंध में विभाग से अभी गाइडलाइन नहीं आया है। सर्वे के लिए जल्द ही विभाग से गाइडलाइन आने की संभावना है।
2012-13 से मिल रहा है लाभ :
जिले में आवास विहीन लोगों को 2012-13 से आवास दिया जा रहा है। पहले इंदिरा आवास योजना उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना और अब आवास प्लस योजना से लाभुकों को लाभ दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना भी संचालित है। इसके तहत भी लाभुकों का चयन कर उन्हें आवास दिया जाता है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से अभी 2023-24 के टारगेट पर काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।