सेनेटरी पैड का प्रयोग करने का दिया सुझाव
बगहा | नगर प्रतिनिधि महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला...
बगहा | नगर प्रतिनिधि
महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता को लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता एवं शिवम कुमार गर्ग ने बताया कि समाज के सर्वांगीण विकास के साथ महिलाओं को स्वच्छ एवं निरोग रखने के लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सेनेटरी पैड का प्रयोग करने की भी सुझाव दी जा रही है। गरीब एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को अनुदानित दर पर सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि इसका प्रयोग से महिलाएं अपने को स्वच्छ रहे और दूसरे महिलाओं को स्वच्छ रखने की सुझाव दें। प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला सशक्तिकरणकी बढ़ावा देने के लिए शिक्षा स्वास्थ के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। देवेंद्र कुमार पांडे पुष्पा देवी ने महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी एवं सेनेटरी पैड का प्रयोग की सलाह दी। मौके पर मोहन ठाकुर ,सोनू यादव जितेंद्र यादव प्रदीप कुमार सुधीर आदि थे।
महिलाओं का हुआ बंध्याकरण :बगहा।अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित विशेष बंन्ध्याकरण शिविर में 28 महिलाओं का निबंधन के साथ सफल बंध्याकरण किया गया । प्रभारी उपाधीक्षक डॉ के बी एन सिह ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का कैंप लगाकर 34 महिलाओं का निबंधन किया गया था। जिसमें छह महिलाओं का जांच में त्रुटी पाये जाने पर उसे ऑपरेशन से वंचित कर दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।