Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाSuccess of Teachers in BPSC Headmaster Exam in Bettiah

एक ही विद्यालय के पांच शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक

बेतिया में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक परीक्षा में कई विद्यालयों के शिक्षकों ने सफलता प्राप्त की है। विपिन हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन सहित पांच शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 5 Nov 2024 09:55 PM
share Share

बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई प्रधानाध्यापक की परीक्षा में जिले के कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाजी मारी है। जिसमें नगर के विपिन हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षकों ने एक साथ ही सफलता हासिल कर ली है। जिससे कि विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि उनके अलावा चार अन्य शिक्षकों ने भी बीपीएससी की प्रधानाध्यापक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उनके साथ एक अन्य शिक्षक जो भूगोल विषय के हैं। इसके अलावा एक शिक्षक सामाजिक विज्ञान विषय के एक हिंदी और एक बंगला विषय के शिक्षक शामिल हैं, जो प्रधानाध्यापक बनेंगे। इनमें प्लस टू विद्यालय में पढाने वाले तीन शिक्षक है जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, अमिता चंदन और शंभू प्रसाद शामिल है। इसके अलावा दो माध्यमिक शिक्षक जिसमें नारायण चंद्र दास और सुनील राम शामिल है यह सभी जिले के अन्य विद्यालयों में जाकर और प्रधानाध्यापक बनेंगे। विपिन हाई स्कूल के अलावा कठाईया हाई स्कूल के भी पांच शिक्षकों ने बीपीएससी के प्रधानाध्यापक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिसमें विद्यालय के शिक्षक सुभाष नारायण सिंह, रश्मि रमा, जितेन्द्र प्रसाद, अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें